Surprise Me!

Delhi Pollution:राजधानी में बढ़ते पॉल्यूशन को लेकर सीएम Atishi का BJP पर निशाना |AAP| वनइंडिया हिंदी

2024-10-23 57 Dailymotion

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सीएम(CM) आतिशी (Atishi)ने बीजेपी (BJP)पर निशाना साधा है, आतिशी(Atishi) ने कहा कि "दिल्ली वालों को पता होना चाहिए कि यमुना के प्रदूषण और दिल्ली की हवा के प्रदूषण के पीछे का कारण बीजेपी (BJP)की गंदी राजनीति है...उन्होंने कहा कि हरियाणा (Haryana)और पंजाब (Punjab)अपना अनट्रीटेड वेस्ट(अनुपचारित अपशिष्ट) यमुना में भेज रहे हैं..सीएम (CM)ने कहा कि पंजाब (Punjab) ने 2021 से 2023 में पराली जलाने की घटनाएं आधी कर दी लेकिन हरियाणा(Haryana) और उत्तर प्रदेश(UP) में पराली जलाने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। सीएम (CM) आतिशी (Atishi)आतिशी ने कहा कि बीजेपी (BJP) को दिल्ली वालों से इतनी नफरत है कि वो अपनी हरियाणा (Haryana) और उत्तर प्रदेश (UP)सरकार को हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर रही है। <br /> <br />#Pollution #AQI #PollutionCrisis #Diwali2024 #DelhiNCR #Diwali #Delhinews #DelhiPollution #Atishi#CMAtishi #AAP #Atishionpollution

Buy Now on CodeCanyon